(इंदौर)इंदौर में एचआइवी पीडि़त को पीटने वाले डाक्टर ने खुदकशी करने की कोशिश, हालात गंभीर*

  • 04-Nov-23 12:00 AM

डाक्टरों ने काम बंद कर किया हंगामा, एमवाय अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात।इंदौर,04 नवंबर (आरएनएस)। एचआइवी पीडि़त मरीज को पीटने वाले डाक्टर ने शुक्रवार को आत्महत्या करने की कोशिश। हालात गंभीर होने से डाक्टर को अस्पताल में भर्ती किया गया। डाक्टर का आइसीयू में इलाज चल रहा है। मामले में एमवाय अस्पताल के डाक्टरों ने काम बंद कर दिया। रात में काफी हंगामा किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। उधर, जूनियर डाक्टरों ने संभागायुक्त के खिलाफ नारेबाजी की। यहां तक कि होस्टल में रहने वाले विद्यार्थी भी पहुंच गए।दरअसल शनिवार को एमवाय अस्पताल में एचआइवी पीडि़त के साथ डा. आकाश कौशल ने मारपीट की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीन ने तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई, जिसमें अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डा. आनंद अजमेरा को अध्यक्ष और सर्जरी विभाग के डा. अंकित चुरमा और मेडिसिन विभाग के डा. अमन यादव को सदस्य बनाया गया है। तीन दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपी जाना थी।*पीडि़त पक्ष का आरोप, मामला दबाने की कोशिश* इस बीच मरीज को थप्पड़ मारने वाले डाक्टर को निलंबित कर दिया। समयावधि खत्म होने के बावजूद समिति ने रिपोर्ट नहीं सौंपी। पीडि़त परिवार ने मामले को दबाने का आरोप भी लगाया। सूत्रों के मुताबिक, डाक्टर के खिलाफ कई लोगों ने बयान दर्ज करवाए। जांच चलने से मानसिक रूप से परेशान डाक्टर ने शुक्रवार को आत्महत्या करने की कोशिश की। तत्काल सहपाठी अस्पताल लेकर आए।जहां नाजुक हालात देखते हुए डाक्टर को आइसीयू में भर्ती कर इलाज किया। इसके बारे में बाकी डाक्टरों को पता चलते ही काम बंद कर दिया। शुक्रवार देर रात को डाक्टर अस्पताल परिसर में इक_ा हो गए। डाक्टरों ने संभागायुक्त हाय-हाय के नारे भी लगाए। इस बीच अस्पताल के बाकी मरीजों का इलाज बंद कर दिया। यह देखकर उनके स्वजन परेशान हो गए। पुलिस बल भी अस्पताल में पहुंच गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment