(इंदौर)इंदौर में कावडिय़ों को तेजगति आयशर गाड़ी ने कुचला.....एक की मौत...6 कावडि़ए घायल

  • 31-Jul-25 12:00 AM

इंदौर 31 जुलाई (आरएनएस)। ओंकारेश्वर से इंदौर आ रहे कावडिय़ों को एक तेजगति से आ रही आयशर गाड़ी ने कुचल दिया । घटना चोरल ओर ग्वालू के बीच के कटी घटी की है । घायल ओर मृतक इंदौर के ही एरोड्रम क्षेत्र के राज नगर नगीन नगर के है जो ओंकारेश्वर से जल लेकर उज्जैन जा रहे थे । एक मृतक की पहचान आदर्श के रूप में हुई है जबकि ध्रुव की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है वही पांच अन्य घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है । घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी एमवाय अस्पताल पहुंचे जहां सभी के इलाज के लिए विशेष इंतजाम किए गए है । मामला कावडिय़ों से जुड़ा होने के कारण पुलिस विशेष रूप से एतिहात बरत रही है । फिलहाल टक्कर मरने वाला आयशर गाड़ी का चालक घटना के बाद से फरार है पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment