(इंदौर)इंदौर में हीराबाग के फ्लैट में 14 दिन रुकी थी सोनम रघुवंशी, टीवी पर देखती थी अपनी खबर

  • 15-Jun-25 12:00 AM

रोज मिलने आता था राजइंदौर 15 जून (आरएनएस)। राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी की भूमिका सामने आई है। सोनम ने हत्या के बाद 14 दिनों तक इंदौर के एक कमरे में खुद को बंद रखा और टीवी पर पुलिस और परिवार की गतिविधियों पर नजर रखी। पुलिस ने आरोपितों की गतिविधियों की जांच शुरू कर दी है और सोनम व राज को इंदौर लाने की तैयारी कर रही है।सोनम रघुवंशी की शातिराना हरकतें, 14 दिनों तक कमरे में छिपी रही।टीवी पर पुलिस और परिवार की गतिविधियों पर रखती थी नजर।आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की जांच में नए खुलासे।राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपित बेहद शातिर निकले। आरोपित बेखौफ होकर शहर में ही घूमते रहे। जिस सोनम की पूरे देश में चर्चा होती रही, वह भी 14 दिनों तक हीराबाग के एक कमरे में रुकी रही। सोनम टेलीविजन पर पुलिस और परिवार की हरेक गतिविधियों पर नजर रखे रही। सहकार नगर (कैट रोड) निवासी ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी की 23 मई को विशाल चौहान, आकाश और आनंद कुर्मी से चेरापूंजी (सोहरा) में हत्या करवाई थी। स्कूटर ठिकाने लगाकर सोनम शिलांग से रवाना हो गई। वह 26 मई से 8 जून तक इंदौर में किराए के फ्लैट में रुकी। शुक्रवार को पता चला कि फ्लैट लसूडिय़ा थाना अंतर्गत हीराबाग कॉलोनी में लिया गया था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment