(इंदौर)पर्यटक स्थल जाम गेट पर हादसा : स्कूल बस पलटने से 30 से अधिक विद्यार्थी हुए घायल
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
इंदौर 1 अक्टूबर (आरएनएस)। पर्यटक स्थल जाम गेट पर हादसा स्कूल बस पलटी, 30 से अधिक विद्यार्थी के घायल होने की सूचना 9वीं से 12वीं क्लास तक के बच्चे बस में थे मौजूद।जाम गेट के समीप हुए हादसे में नव आदर्श विद्या निकेतन इंदौर के स्कूली बच्चे पिकनिक मनाने महेश्वर जा रहे थे इसी दौरान जाम गेट के घाट पर एक बस मोड पर असंतुलित होकर पलटी खा गई गनीमत यह भी रही की बस खाई में नहीं गिरी जहां पर यह हादसा हुआ है उसके ठीक पास में ही गहरी खाई भी है। यहां मौजूद लोगों के अनुसार बस काफी स्पीड में थी इसी दौरान हादसा हुआ बस में 25 से अधिक बच्चे सवार थे यह सभी बच्चे महेश्वर पिकनिक मनाने जा रहे थे जो की इंदौर से रविवार सुबह निकले थे। इधर घायल बच्चों को 108 की मदद से शहर के निजी अस्पतालों सहितसिविल अस्पताल लाया गया। जिस बच्चे का हाथ काट कर अलग हुआ है उसका नाम शुभम ठाकुर है जो इंदौर का रहने वाला है यह दसवीं क्लास में पढ़ता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...