(इंदौर) ट्राले को ओवरटेक करने के दौरान ट्रक में जा घुसी कार, युवक-युवती की मौत

  • 02-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,02 अक्टूबर (आरएनएस)। ट्राले को ओवरटेक करने के दौरान एक कार ट्रक में जा घुसी। कनाडिय़ा बायपास पर शनिवार-रविवार रात हुए इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार मृतकों के नाम उत्सव पिता गोपाल और समृद्धि पिता यश भंडारी है। वहीं सौरभ, रिचा सोनी, जयंत और खुश घायल हुए हैं। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया। टीआई केपी यादव के अनुसार कार (एमपी 09 डब्ल्यू एफ 8782) में सवार होकर युवक-युवतियां तेजाजी नगर इलाके में जसपाल ढाबे पर खाना खाने गए थे। खाना खाने के बाद देर रात वह वहां से निकले। ब्रिज के पास एक ट्राले को ओवर टेक करने के दौरान उनकी कार सामने जा रहे ट्रक (एचआर 3362) से जा भिड़ी। इस दौरान वहां से गुजर रहे हाईकोर्ट एडवोकेट ने सभी को कार से निकाला और अस्पताल भेजा। समृद्धि के मोबाइल से राजस्थान में उसके पिता को कॉल् कर उसकी पहचान की गई। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment