(इंरौर)इंदौर कलेक्टर बने उज्जैन संभागायुक्त... इंदौर संभागायुक्त का जिम्मा अब डॉ. सुदाम खाड़े संभालेंगे
- 09-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
इंदौर 9 सितंबर (आरएनएस)। इंदौर में आज बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हो गया... इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह अब पदोन्नत होकर उज्जैन संभागायुक्त बनाए गए हैं... साथ ही उनके पास सिंहस्थ मेले का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा... इसी तरह इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह अब वि.क.अ.-सह-सचिव, मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग (भोपाल) हुए, तो अब इंदौर संभाग के संभागायुक्त का जिम्मा डॉ. सुदाम पंढरीनाथ खाड़े के हाथ में होगा... मालूम हो कि श्री खाड़े के पास जनसम्पर्क आयुक्त का जिम्मा था, जो अब दीपक सक्सेना संभालेंगे..!
Related Articles
Comments
- No Comments...