(उज्जैन)इंजीनियरिंग कॉलेज रोड पर दो कारों की भिड़ंत एक खेती में जा गिरी, दूसरी खंबे से टकरा गई

  • 02-Jul-25 12:00 AM

उज्जैन, आरएनएस, 02, जुलाई। इंजीनियरिंग कॉलेज रोड पर उस समय बड़ा हादसा टल गया जब दो कारों में भिडं़त हुई और एक कार खंती में जा गिरी जबकि दूसरी खंबे से टकरा गई। नागझिरी पुलिस ने बताया कि इंजीनियर कॉलेज रोड पर दो कारों में भिड़ंत हुई।हरिओम विहार निवासी रमेश कुमार शर्मा अपनी कार एमपी 13 सीडी 0248 से सामान लेने डी- मार्ट जा रहे। वे कृषि विभाग में काम करते हैं। उनके साथ ग्वालियर निवासी ससुर नरेश शर्मा और सास उमा शर्मा भी थीं। इसी दौरान मालनवास टर्निंग पर कार चालक ने सामने से टक्कर मारी दी। उस समय कार रोहित डाबर चला रहा था। वह इंदौर की ओर जा रहा था।दस हादसे में कार खंती में जा गिरी जबकि रमेश कुमार की कार खंबे से टकरा गई। दोनों चालकों को इस हादसे में मामूली चोट आई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह इलाका हादसे के लिए चर्चित हो गया है। आए दिन यहां कारों में टक्कर हो रही है। इसका कारण यह है कि वाहन चालक गति पर नियंत्रण नहीं रखते और आगे जाकर टकरा जाते हैं। कई लोगों की इस रोड पर मौत भी हो चुकी है। डी-मार्ट के सामने पुलिस की टीम तैनात रहती थी। पिछले कुछ दिनों से पुलिस टीम नजर नहीं आ रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment