(उज्जैन)उज्जैन नगर निगम द्वारा शहीद लांस नायक को श्रद्धांजलि अर्पित की
- 06-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
उज्जैन 6 नवंबर (आरएनएस)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार देर रात सेना की गाड़ी सड़क से फिसलकर खाई में जागिरी थी,इस हादसे में मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के ग्राम नरवल में रहने वाले लांस नायक बद्रीलाल यादव शहीद हो गए थे,??जिनका पार्थिव देह बुधवारसुबह सेना के वाहन से उज्जैन पहुंचा,इस दौरान नगर निगम की और से शहीद बद्रीलाल यादव को निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव,यादव समाज के अध्यक्ष नारायण यादव एवं अन्य साथियों द्वारा अंतिमविदाई देते हुए पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई,??यहां से सेना का वाहन पैतृक गांव की और निकला,जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...