(उज्जैन)उज्जैन में मोहर्रम के जुलूस में उत्पाद,एक दर्जन से अधिक पर एफआईआर

  • 07-Jul-25 12:00 AM

-नो एंट्री में एंट्री करना पड़ा महंगा,पुलिस ने किया लाठी चार्जउज्जैन 7 जुलाई (आरएनएस)। उज्जैन में गत दिवस मुस्लिम समाज द्वारा मुहर्रम त्यौहार के अंतर्गत ताजिये निकले जा रहे थे,इस दौरान अब्दालपुरा मार्ग पर बैरिकेटिंग किए गए थे,भीड़ ने अचानक बेरीगेटिंग तोड़कर अब्दालपुरा मार्ग पर जाने की कोशिश की ??भीड़ का दबाव इतना अधिक था कि ताजिया कंधे पर उठाकर चल रहे युवकों का संतुलन बिगड़ गया और जमीन पर ताजिया गिर गया,इस पर उत्पात देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया,, ??पूरे घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि दो बार समाजजनों की बैठक रखी गई थी तथा सभी ने निर्धारित मार्ग को लेकर सहमति प्रकट की थी,बावजूद जिन जगहों पर वेरीगेटिंग की गई,वहां पर भीड़ ने जबरन बैरिकेड तोड़कर घुसने का प्रयास किया,जबकि मार्ग खजूर वाली मस्जिद से निकास चौराहे की और था,इस दौरान उन्हें रोकने की कोशिश मेंहमारे दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं ??बेगमबाग से इरफ़ान खान उर्फ लाला ताजिये लेकर पहुंचा था,इमरान को नामजद कर कुल 16 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है,,,




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment