(उज्जैन)कलेक्टर-एसपी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेड़ा खजुरिया का औचक निरीक्षण किया
- 17-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
उज्जैन 17 जून (आरएनएस)।स्कूल खुलने के पहले ही दिन जिला प्रशासन सक्रिय नजर आया। सोमवार दोपहर कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और एसपी प्रदीप कुमार शर्मा ने जनपद पंचायत महिदपुर अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेड़ा खजुरिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्रों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।कलेक्टर सिंह ने विद्यालय का उपस्थिति रजिस्टर देखा और सभी शिक्षकों को बायोमैट्रिक सिस्टम से हाजिरी दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राचार्य उदय सिंह चौहान से एम-शिक्षा मित्र ऐप में उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया की जानकारी भी ली। प्राचार्य ने बताया कि स्कूल में 500 से अधिक विद्यार्थी पंजीबद्ध हैं।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप सभी शासकीय विद्यालयों में छात्रों को पाठ्यपुस्तकें समय पर उपलब्ध कराई जाएं। इसके लिए डीईओ, डीपीसी, बीईओ और बीआरसी से समन्वय कर कार्य किया जाए।निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह, एसडीएम और तहसीलदार भी मौजूद थे। बता दें कि 16 जून से प्रदेशभर के शासकीय विद्यालयों में नियमित कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें भी वितरित की जा रही हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...