(उज्जैन)कलेक्टर से बोला किसान- साहब, मुझे बताए बिना जमीन का नक्शा बदल दिया
- 02-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-जनसुनवाई में पहुंचे आवेदकों ने अधिकारियों को सुनाईं समस्याएंउज्जैन, आरएनएस, 02, अक्टूबर। साहब, मुझे बिना बताए मेरी जमीन के नक्शे में परिवर्तन कर दिया। नागदा के तहसील कार्यालय ने इसके लिए कोई सूचना तक नहीं दी। आप मेरी समस्या को हल करवाइए। यह गुहार मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन में हुई जनसुनवाई में नागदा तहसील के ग्राम निपानिया के रहने वाले दिनेश पिता भुवानजी ने कलेक्टर नीरज कुमार सिंह से लगाई। दिनेश ने बताया कि मेरे स्वामित्व व आधिपत्य की कृषि भूमि जिसका सर्वे नंबर 115 रकबा 0.15 हेक्टेयर, सर्वे नंबर 116 रकबा 0.16 हेक्टेयर है। उक्त भूमि का बंटवारा 35 वर्ष पूर्व ही हो चुका था तभी से वहां मैं खेती कर रहा हूं। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार नागदा को जांच कर समस्या दूर करने के निर्देश दिए।मकान पर जाने का मार्ग रोकाबडऩगर के भिड़ावद निवासी जीवन सिंह ने उनके खेत में स्थित मकान पर जाने का मार्ग अवरुद्ध करने के संबंध में आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार बडऩगर को आवेदन का निराकरण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।काला पत्थर निवासी रचना मालवीय ने वृद्धा पेंशन योजना स्वीकृत करने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने संबंधित विभाग को समस्या दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही उनके इलाज के लिए रेडक्रॉस से 5 हजार की आर्थिक मदद उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए।कुएं पर जाने का रास्ता बंद कियामहिदपुर निवासी कैलाश ने कुएं पर जाने का रास्ता बंद किए जाने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि रास्ता खोलने का बोलने पर अभद्रता की जाती है। इस पर कलेक्टर ने महिदपुर के तहसीलदार को समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने जनसुनवाई में आए अन्य आवेदनों का भी निराकरण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ जयंति सिंह, अपर कलेक्टर महेंद्र कवचे ने भी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...