(उज्जैन)खुलेआम दादागिरी का मामला सामने, लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग

  • 29-Aug-25 12:00 AM

उज्जैन, आरएनएस, 29, अगस्त। खुलेआम दादागिरी का मामला सामने आया है। जिसमें पोहे वाले पर जानलेवा हमले मैं लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग की गई है।उज्जैन शहर में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दूधतलाई इलाके में मामूली विवाद को लेकर एक पोहा-जलेबी विक्रेता पर जानलेवा हमला किया गया और हवा में फायरिंग की गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा है। यह मामला बुधवार का है, जब दूधतलाई क्षेत्र में पोहे का ठेला लगाने वाले राजेन्द्र प्रजापत का अशोक प्लायवुड के मालिक अशोक से पानी की बाल्टी हटाने को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि अशोक ने आपा खो दिया। आरोप है कि उसने राजेन्द्र के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इस दौरान उसने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल निकाल कर हवा में फायर कर दिया। इतना ही नहीं, उसने राजेन्द्र को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाया। फुटेज में साफ-साफ दिख रहा था कि आरोपी अशोक किस तरह राजेन्द्र पर हमला कर रहा है और फिर पिस्तौल से हवाई फायरिंग कर रहा है। इन ठोस सबूतों के आधार पर पुलिस ने तुरंत आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी अनिला पारासर ने बताया कि आरोपी अशोक पर विभिन्न अपराधों की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसकी लाइसेंसी पिस्तौल भी जब्त कर ली गई है। पुलिस ने साफ किया है कि इस तरह की गुंडागर्दी और कानून को हाथ में लेने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment