(उज्जैन)नीलगंगा थाने के बाहर युवती ने जहर देकर जान देने की कोशिश की, चरक अस्पताल में भर्ती
- 16-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगायाउज्जैन, आरएनएस, 16, जून। नीलगंगा थाने में रविवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती ने थाने के बाहर जहर पीकर जान देने की कोशिश की। उसने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उसके भाई को शुक्रवार को घर से उठाया था। कोर्ट में पेश नहीं किया। रविवार को थाने में आकर पूछताछ की तो उन्होंने भाई के बारे में जानकारी होने से इंकार कर दिया। फिलहाल युवती चरक अस्पताल में भर्ती है।दरअसल, सार्थक नगर निवासी चेतना कुलपारे ने बताया कि तीन-चार दिन से साइबर पुलिस उसके परिवार को परेशान कर रही है। चेतना ने बताया कि मेरे भाई चिराग को पुलिस पहले उठा कर ले गई थी। जब वह लौटा तो उसकी टांग टूटी हुई थी। हमने भाई को प्लास्टर चढ़वाया था। शुक्रवार को फिर साइबर सेल वाले उसे ले गए। उसके बाद से उसका पता नहीं है। थाने वाले कहते हैं कि हमें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं।इनका कहनायुवती ने सुनियोजित तरीके से पुलिस को प्रेशराइज करने के लिए यह सीन क्रिएट किया है। उसका भाई चिराग उर्फ यूडी कुलपारे पर 18 प्रकरण दर्ज है, होली पर हुए मर्डर के मामले में वह फरार है।पिछले कुछ दिनों से पुलिस उनके घर और रिश्तेदारों के यहां यहां दबिश दे रहे थी जिसके चलते युवती ने फिनाइल पीने की कोशिश की। उसके एक-दो घूंट पीते ही बोतल हटाकर उसे चरक अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। युवती ने बताया कि उसने उसके भाई को गुजरात में छिपाया था और घर में भी रखा था। अब उनके पूरे परिवार के खिलाफ अपराधी को संरक्षण देने का प्रकरण दर्ज करेंगे।तरुण कुरील, टीआई थाना नीलगंगा
Related Articles
Comments
- No Comments...