(उज्जैन)पांच हजार रुपए का इनामी बदमाश सुनील चना गांजे के साथ गिरफ्तार

  • 21-Sep-25 12:00 AM

उज्जैन, आरएनएस, 21, सितम्बर। देवासगेट पुलिस ने कुख्यात गांजा तस्कर संजू चना के भाई सुनील को शनिवार को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। सुनील पिछले तीन महीने से फरार था और उसकी गिरफ्तार पर 5 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित था।पुलिस के मुताबिक संजू चना उर्फ संजय पिता शीतलप्रसाद गुप्ता (52) निवासी दौलतगंज को पुलिस ने 15 जून को चामुंडा माता चौराहे के सामने से गिरफ्तार किया था। उसके पास से 1 किलो 130 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस ने संजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि उसका भाई सुनील चना फरार चल रहा था।एसपी प्रदीप शर्मा ने गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया कि शनिवार तडक़े पुलिस को सूचना मिली किं सामाजिक न्याय परिसर अम्बेडकर भवन के पीछे फरार आरोपी सुनील गांजा लेकर आया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिये घेराबंदी की गई। सुनील को हिरासत में लिया गया, उसके पास से प्लास्टिक की सफेद थैली मिली, जिसकी तलाशी लेने पर 334 ग्राम गांजा बरामद हो गया। पूर्व प्रकरण में फरार इनामी आरोपी के गांजे के साथ पकड्राने पर मामले में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया। शनिवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिये एक दिन की रिमांड पर लिया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment