(उज्जैन)बेगमबाग के 5 प्लाट की 11 बिल्डिंग पर चली जिला प्रशासन की पोकलेन
- 11-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
लीज शर्तों का उल्लंघन करने पर उज्जैन विकास प्राधिकरण ने की कार्रवाई28 भूखंड में से अब तक 13 के निर्माण हटाए 15 पर अभी भी बाकी11 दिन पहले अंगारा होटल तोड़ी थीज्..उज्जैन, आरएनएस, 11, सितम्बर। लीज शर्तों के उल्लंघन मामले में गुरुवार को उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने बेगमबाग मैनरोड पर बने 11 मकानों को गिरा दिया। यह मकान पांच प्लॉट पर बने थे। यह मकान यूडीए के प्लाट नंबर 15, 18, 29, 59/1 और 65 पर बने थे। प्लाट 15 पर शेर बानो नागौरी, मोहम्मद अकरम और शहीदुर रहमान, प्लाट 18 पर सरफराज और मुबारक, प्लाट 29 पर मोहम्मद तौसिब, प्लॉट 59/1 पर अब्दुल लतीफ और प्लाट 65 पर सैयद कमर अली मोहम्मद, सिद्दीकी कुरैशी, नासिर अली और मो. सलीम के मकान थे। जिन्हें गुरुवार को गिरा दिया गया। कार्रवाई सुबह 9.30 बजे से शुरू हुई। यूडीए अधिकारी, पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। 4 पोकलेन, 6 जेसीबी और नगर निगम की टीम ने इन 11 बिल्डिंगों को करीब दो घंटे की कार्रवाई में हटा दिया।पहले हटा चुके हैं 8 प्लॉट के 16 मकान, 28 पर होना है कार्रवाईमहाकाल मंदिर के नीलकंठ द्वार से लगी बेगमबाग क्षेत्र में यूडीए ने 1985 में 40 बॉय 60 के 30 प्लॉट दिए थे। बेगमबाग कॉलोनी के 28 प्लॉट की लीज साल 2014 में समाप्त हो गई थी। लोगों ने रेजिडेंशियल से कमर्शियल प्रॉपर्टी बनाकर एक प्लाट के कई टुकड़े अलग-अलग लोगों को बेच दिए थे।लीज समाप्त होने पर संपत्ति वापस लेने कार्रवाई यूडीए द्वारा की जा रही है। इसके पहले यूडीए 1 मई, 23 मई, 11 जून और 29 अगस्त को कार्रवाई कर 16 मकान तोड़कर 8 प्लाट पर कब्जा कर चुकी है। 23 मई को यहां दो प्लॉटों पर बने पांच मकान तोड़े गए थे। जबकि 1 मई को प्लॉट नंबर 20, 30, 59 और 64 पर बने सात मकान तोड़े गए थे। इन मकानों में भी नीचे दुकानें-होटल संचालित किए जा रहे थे। 29 मई को प्लांट नंबर 19 पर बने दो मकान (अंगारा होटल सहित) तोड़े गए थे। यूडीए सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि इसके पहले 16 मकान तोड़कर 8 प्लाट पर कब्जा कर चुका है। गुरुवार को पांच और प्लॉट पर कब्जे की कार्रवाई की गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...