(उज्जैन)श्री गेबी हनुमान मंदिर के बाहर मिली हड्डियों के मामले का खुलासा
- 20-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
स्ट्रीट डॉग लेकर पहुंचा था हड्डियों से भरी थैलीउज्जैन, आरएनएस, 20, जून । दो दिन पहले ढाबा रोड स्थित प्रसिद्ध श्री गेबी हनुमान मंदिर की गली के बाहर हड्डी मिलने से सनसनी मच गई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसके बाद दर्शन के लिए आने वाले भक्तों और आसपास के रहवासियों ने आक्रोश जताया था। मामले में रहवासियों और मंदिर के पुजारी ने नगर निगम से शिकायत की, साथ ही जीवाजीगंज पुलिस को भी ऐसी हरकत करने वालों का पता लगाने का निवेदन किया था।मामले में पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि एक स्ट्रीट डॉग मुंह में थैली लेकर आया था जिसमें हड्डियां थीं। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें वह उसे खाने के लिए मंदिर की ओर ले जाता दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि गेबी साहब हनुमान मंदिर की देशभर में अलग पहचान है। यह प्रतिदिन दर्शन के लिए सैकड़ों भक्त पहुंचते हैं। विशेष पर्व एवं त्यौहारों के मौके पर यह संख्या हजारों और लाखों में पहुंच जाती है। भक्तों की बाबा पर अटूट आस्था है।इनका कहनाजांच में पता चला कि कुत्ता किसी अन्य जगह से मुंह में हड्डियों से भरी थैली लेकर आया था। मंदिर के बाहर हड्डियां फेंके जाने की जो अफवाह चल रही थी वह गलत है।सुमित अग्रवालसीएसपी, जीवाजीगंज
Related Articles
Comments
- No Comments...