(उज्जैन)सब्जियों पर छिडक रहे थे दवाई, तबीयत बिगड़ी तो इलाज के दौरान तोड़ा दम
- 10-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
उज्जैन, आरएनएस, 10, जुलाई। नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम निकेवड़ी में खेत में सब्जियों पर दवाई छिडक़ रहा शख्स उसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन तत्काल उसे लेकर तीन बत्ती चौराहा स्थित निजी अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।मृतक का नाम जितेंद्र पिता रायसिंह राठौड़ (45) निवासी ग्राम निकेवड़ी (नरवर) है। उनके पुत्र रोहित राठौड़ ने बताया कि पिता गांव में ही रहने वाले महेश सिंधी के खेत पर मंगलवार को गिलकी और भिंडी पर दवाई छिड़क रहे थे।काम खत्म कर शाम को 6 बजे वह घर पहुंचे। रात में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, बुधवार सुबह 6 बजे तक हालत ज्यादा खराब हो गई जिसके बाद सुबह 7 बजे परिजन उसे लेकर उज्जैन पहुंचे और तीन बत्ती चौराहा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान रात करीब 9.30 बजे उसकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह नीलगंगा पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि संभवत: दवाई की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है। मृतक के तीन बच्चे हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...