(उज्जैन)सीमेंट-कांक्रीट का माल गिरने से गुस्सा भतीजे और भांजे ने पीटा
- 11-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
ल_ से किया हमला चरक अस्पताल में चल रहा इलाजउज्जैन, आरएनएस, 11, जुलाई। मकान बनने के दौरान सीमेंट-कांक्रीट का माल गिरने से नाराज भतीजे और भांजे ने बीती रात अपने ही बड़े पापा को पीटा दिया। दोनों ने उन पर ल_ से हमला किया जिससे उनका सिर फूट गया। कॉल करने के बाद भी एक घंटे तक ना तो एम्बुलेंस आई और ना ही डायल 100 पहुंची जिसके बाद एक ग्रामीण की कार से परिजन घायल को चरक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उनका इलाज चल रहा है।तराना रोड स्थित ग्राम सायरखेड़ी के रहने वाले घायल का नाम महेश विश्वकर्मा पिता रामचंद्र विश्वकर्मा (48) है और फर्नीचर का काम करते हैं। महेश ने बताया कि गांव में उसका मकान बन रहा है। इससे सीमेंट-कांक्रीट का माल पास में ही रहने वाले भाई मनोहर शर्मा के घर पर गिर रहा था। इससे नाराज भतीजे अभिषेक शर्मा और भांजे मनीष शर्मा ने गुरुवार रात करीब 9 बजे विवाद किया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया जिसके बाद अभिषेक और मनीष ने ल_ से सिर पर हमला कर दिया जिससे खून बहने लगा।नहीं आई एम्बुलेंस और डायल 100घायल के परिजनों ने एम्बुलेंस और डायल 100 को कॉल किया लेकिन एक घंटे तक इंतजार करने के बाद भी दोनों में से कोई नहीं पहुंचा जिसके बाद परिजन गांव में ही रहने वाले ग्रामीण की कार से घायल महेश विश्वकर्मा को लेकर चरक अस्पताल पहुंचे। फिलहाल उनकी स्थिति में सुधार है। घायल के दो बच्चे हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...