(उमरिया)आवश्यकता से अधिक दैनिक उपयोग की वस्तुओं को दान करके जरूरतमंद परिवारों की दीपावली में ला सकते है उंजाला
- 13-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
नगर पालिका उमरिया व्दारा ऐसी वस्तुओं के संकलन के लिए घर घर सामग्री संग्रहण का चलाया जा रहा है अभियान उमरिया 13 अक्टूबर । हमारे छोटे प्रयासों से गरीब परिवारों की दीपावली में नया रंग एवं उत्?साह आ सकता है । हम सभी अपने दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली वस्तुओ तथा कपडे आदि जो आवश्यकता से अधिक है या जिनका उपयोग हम या हमारे परिवार के सदस्य नही कर रहे है , ऐसी सामग्री जो हमारे लिए अनुपयोगी हो सकती है, यही सामग्री जरूरतमंद परिवारों के लिए उपयोगी बन सकती है । दीपावली के अवसर पर जरूरतमंद परिवारों को उनके उपयोग की सामग्री उपलब्ध कराने हेतु नगर पालिका उमरिया व्?दारा विशेष पहल करते हुए घर घर से सामग्री संकलन करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है । यह सामग्री पुराने बस स्टैंड के पास शापिंग काम्प्लेक्स की प्रथम दुकान जुडवा ब्रदर्स के सामने संचालित नेकी की दीवार कार्यालय मे रखी जाएगी । जहां से जरूरतमंद परिवार अपनी आवश्यकता के अनुसार सामग्री का चयन कर उपयोग में ला सकेगे । आप सभी के व्दारा किया गया यह छोटा सा कार्य जरूरतमंद परिवार की दीपावली में खुशियां बढा सकता है। दान के रूप में कपडे, पैंट, शर्ट, उनी कपडे, कोर्ट, जूते, मोजे, कंबल, चादर, धोती, सलवार सूट, खिलौने सहित अन्य प्रकार की सामग्री दान दी जा सकती है । दान की सामग्री सीधे भी नेकी की दीवार कार्यालय में जाकर जमा की जा सकती है अथवा नेकी की दीवार संचालित करने वाले नगर पालिका उमरिया के कर्मचारी श्री हेमलाल कोल मोबाइल नंबर 9755568829 तथा निशांत मिश्रा मोबाइल नंबर 7509361286 पर फोन करके सूचित किया जा सकता है । जो आपके पास अधिक है वह दें जाएं तथा जो आपके जरूरत की है वह लें जाएं , की तर्ज पर संचालित नेकी की दीवार में नगर के लोगों व्दारा महिला एवं पुरूषों के लिए अनुपयोगी कपडे दान में दिए गए है । अभी तक इस अभियान के तहत 26 लोगों व्दारा अपने जरूरत के कपडे नेकी की दीवार से प्राप्त की गई । जिसमे गंगादीन ग्राम ददरी, संगीता कोल अमड़ी, कल्पना कोल अमड़ी, सुनीता ग्राम रोहनिया, रामकली ग्राम खैरा, मुल्लू बाई ग्राम खैरा, केदार रैदास नरसिंगपुर,लल्ला बैगा ग्राम बरही, महा सिंह ग्राम अमहा, द्रोपती बाई, शंकुतला बैगा, प्रमोद बैगा ग्राम अमडी, फूलबाई ग्राम ददरी, नीलू कोल बड़ेरी, विशाल यादव डोगर गवा, आर पी मिश्रा ग्राम पथरहटा,संतोष केवट सिंगल टोला उमरिया, शांति बाई,रोशनी सिंह जयंती बाई ग्राम धनेहरी, नरेश महोबिया विकटगंज, पप्पू रजक ग्राम लोरहा, कैलाश यादव ग्राम भरौला शामिल है।
Related Articles
Comments
- No Comments...