(उमरिया)भाजपा प्रत्याशी शिवनारायण सिंह ने शुरु किया जनसंपर्क
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-मतदाताओं का मिल रहा जबरजस्त समर्थनउमरिया 31 अक्टूबर (आरएनएस)। चुनावी समर के बीच आज से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शिवनारायण सिंह ने प्रचार प्रसार की शुरुआत कर दी ।भाजपा चुनाव संचालन समिति ने शिवनारायण सिंह के विधानसभा में जनसंपर्क का पूरा रूट चार्ट तैयार किया जिसमे हर दिन एक दिवस प्रभारी नियुक्त किया गया है जो अपने क्षेत्र जन संपर्क के दौरान साथ रहेगा।उसी के अनुसार आज ग्राम घंघरी से भाजपा बांधवगढ़ का प्रचार का शुभारंभ किया गया जिसमे घंघरी वासियों ने शिवनारायण सिंह का स्वागत फूल मालाओं ने से करते हुए विजय तिलक लगा दिया एवम भारी मतों से जीतने का आशीर्वाद दिया उन्होंने ग्राम पंचायत में घर घर जाके जनसंपर्क किया और भाजपा के पक्ष में वोट मांगे।इस दौरान लोगों का अच्छा समर्थन प्यार और स्नेह देखने को मिला।जन संपर्क में उनके साथ ,भाजपा के वरिष्ट नेता शंभुलाल खट्टर,लल्लू सिंह जी,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राहुल सिंह,शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विश्वजीत पांडे,संतोष सिंह,लालजी तिवारी,कुलदीप सिंह,हरी प्रसाद कोल,शंकर चौधरी,अशोक वर्मन,साथ रहे।इसके उपरांत ग्राम ,महिमार,बड़ेरी,तखतपुर,में भी बैठक के साथ जनसंपर्क किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...