(उमरिया)विधायक मानपुर ने ग्राम मझटोला , ग्राम भोलगढ में सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
उमरिया 20 अक्टूबर। विधायक मानपुर क्षेत्र की विधायक सुश्री मीना सिंह ने ग्राम पंचायत चितरांव अंतर्गत ग्राम मझटोला तथा ग्राम भोलगढ जनपद पंचायत मानपुर में 30-30 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण कार्य भूमि पूजन किया । इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष मानपुर ममता सिंह, जनप्रतिनिधि मौजीलाल चौधरी, संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, उप सरपंच सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास कार्यो के लिए क़ृत संकल्पित है । सामुदायिक भवन के निर्माण हो जाने पर ग्रामीणों को इसका सीधा फायदा मिलेगा । गांव मे होने वाले वैवाहिक कार्यक्रमों सहित अन्य कार्यो के लिए सामुदायिक भवन का उपयोग किया जा सकेगा। आपने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के तहत ग्रामों में पक्की सडके बनाई गई है । हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के भवन संचालित किए गए है जिससे छात्र छात्राओ का भविष्य उज्जवल हो सके । महिलाओं को विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया है । किसानों को नये नये कृषि यंत्र प्रदान कर खेती को लाभ का धंधा बनाया गया है ।
Related Articles
Comments
- No Comments...