(कर्नलगंज/गोण्डा) कर्नलगंज नगर की ईओ के विरुद्ध सभासदों ने खोला मोर्चा,भ्रष्टाचार व तानाशाही का आरोप
- 11-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
0 ईओ के तानाशाही रवैये से त्रस्त सभासदों ने एसडीएम नेहा मिश्रा को सौंपा ज्ञापन0 एसडीएम ने शीघ्र ही जाँच कराकर समस्या के निदान कराने का दिया आश्वासनकर्नलगंज/गोण्डा, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर पालिका परिषद कर्नलगंज भ्रष्टाचार की गिरफ्त में आ गई है,यहां पर सभासदों ने ईओ सुरभि पाण्डेय के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। सभासदों ने ईओ पर भ्रष्टाचार और तानाशाही का आरोप लगाया है,जिससे नगरपालिका की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवालिया निशान लग गया है।सभासदों का आरोप है कि ईओ सुरभि पाण्डे योगी सरकार के आदेशों के विपरीत कार्य कर रही हैं और उनकी तानाशाही रवैये से सभासदों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने एसडीएम नेहा मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर ईओ के विरुद्ध जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। मालूम हो कि यह पहला मामला नहीं है जब ईओ सुरभि पाण्डे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। बताया जाता है कि नगर पालिका परिषद कर्नलगंज में तैनात ईओ सुरभि पाण्डेय ने सीतापुर में तैनाती के दौरान भी काफी खेल किया था,वह सीतापुर के मिश्रिख में तैनात थीं। इसी के साथ ही कर्नलगंज नगर पालिका क्षेत्र में 40 कुंटल की जगह 115 कुंटल का भुगतान दिखाकर सरकारी धन का लूट खसोट करने व गौशाला निर्माण के मानकों की जबरदस्त अनदेखी का आरोप भी लगा है। काम कम किया गया जबकि भुगतान अधिक लिया गया। निकाय निदेशक ने सुरभि पाण्डेय के खिलाफ जांच बैठाई थी,15 दिनों के भीतर सुरभि पाण्डेय से जवाब तलब किया था। सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली पूरी तरह एकतरफा है और तानाशाही पूर्ण है, न तो समय से सूचना दी जाती है, न ही विकास कार्यों की रूपरेखा या बजट का ब्यौरा साझा किया जाता है। जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। ज्ञापन में कहा गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में नगर में हुए विकास कार्यों पर कितना धन खर्च हुआ,इसकी जानकारी अब तक सभासदों को नहीं दी गई। सभासदों ने आय-व्यय का पूरा विवरण सार्वजनिक करने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने अधिशासी अधिकारी पर भ्रष्टाचार और मनमानी के आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नलगंज गौशाला में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं। सभासदों ने यह भी कहा कि तहसील गेट के सामने बनी पुरानी दुकानों को जर्जर बताकर गिराने की योजना बनाई जा रही है, जबकि वह उपयोग योग्य हैं। ज्ञापन पर सभासद सचिन कुमार, सरोज देवी, सुमन, लक्ष्मी, असारिया खातून, गीता देवी, महताब बानो, अजय कुमार, मोहम्मद जमील रायनी, मुख्तार अंसारी, रुकैया, हिना बेगम, रुकसाना, चिश्ती रजा, माधवराज और सिराज अहमद सहित कई सभासदों के हस्ताक्षर हैं।सभासदों ने चेतावनी दी है कि यदि ईओ के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। मामले में एसडीएम ने सभासदों को शीघ्र ही जांच कराकर कार्रवाई करने व समस्या का निदान कराने का आश्वासन दिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...