(कसमार)ऑनलाइन रसीद नहीं रहने पर कसमार अंचल नहीं दे रहा है भू स्वामित्व प्रमाण पत्र

  • 01-Jan-24 12:00 AM

कसमार 1 जनवरी (आरएनएस) । कसमार अंचल अन्तर्गत भारतमाला परियोजना फेज-2 वाराणसी से कोलकता तक एक्सप्रेसे वे 6 लेन तथा बरलंगा से कसमार भाया नेमरा चौड़ीकरण सड़क निर्माण को ले भूमि अधिग्रहण के एवज में ऑन लाइन रसीद नहीं होने पर कसमार अंचल द्वारा भू- स्वामित्व प्रमाण पत्र पर फारवर्ड नहीं करने की शिकायत कई मौजा के रैयतों ने किया है। रैयतों ने बताया कि ऑनलाइन रसीद नहीं रहने पर भू स्वामित्व प्रमाण पत्र नहीं दिए जाने के कारण सड़क निर्माण में अधिग्रहित भूमि के एवज में मिलने वाली राशि ससमय नहीं मिल पाएगा। इतना ही नहीं खतियानी जमीन का भी ऑनलाइन रसीद नहीं है तो आगे काम नहीं होगा। इधर कसमार सीओ सुरेश कुमार सिन्हा ने बताया कि रजिस्टर टू के खाते में प्लॉट पहले से ही बहुत का नहीं है वैसे में पहले का मैनुअल रसीद हो तो लाने से उसके आधार पर भू स्वामित्व प्रमाण पत्र रैयतों को दिया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक भू अर्जन विभाग द्वारा खतियाँन के आधार पर नोटिस दिया गया जबकि खतियाँ न धारी ज़मीन बेच चूका है खरीदारी वालों का नोटिस नहीं निर्गत होने के कारण खरीदारी करने वाले ज़मीन मालिक विरोध कर रहे है विभाग द्वारा भुगतान होने के बाद ही कार्य सड़क निर्माण होना चाहिए लेकिन ऐसा हुआ नहीं इसके लिए भू अर्जन विभाग को अंचल द्वारा ज़मीन कि कागजात कि मांग करके ही नोटिस करने कि जरुरत था लेकिन ऐसा भुअर्जन विभाग द्वारा नहीं किया गया जि सके चलते सड़क निर्माण कार्य में बार-बार रूकावट हो रहीं है इसलिए भू अर्जन विभाग को चाहिए अंचल के द्वारा मिलकर अंचल के माध्यम से ही कैंप लगाने कि जरुरत है ताकि सही जानकारी किसकी ज़मीन है वही पता चल जाएगा अंचल के द्वारा अंचल में ही जो सड़क में ज़मीन गया है उसका कागजात कि जांच कर के रिपोर्ट अंचल के द्वारा मांग करने कि जरुरत थी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment