(कसमार)खेल से मानसिक और शारीरिक का विकास होता है - विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो

  • 19-Jan-24 12:00 AM

कसमार 19 जनवरी (आरएनएस)।समार की मुरहुलसूदी पंचायत अंतर्गत सेवाती घाटी में आयोजित तीन दिवसीय टुसू मेला के तीसरे दिन शुक्रवार को पुरुष टीमों के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. फाइनल मैच का उदघाटन स्थानीय विधायक डॉ लंबोदर महतो तथा बोकारो डीएफओ रजनीश कुमार ने फीता काटकर तथा खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया। फाइनल में पवन स्पोर्टिंग, दामबेड़ा-पुनदाग ने संजीत स्पोर्टिंग, कोचाजारा को पेनाल्टी में एक गोल से हराकर खिताब जीता. मौके पर विधायक ने कहा कि संस्कृति से हमारी पहचान है, इसलिए सांस्कृतिक मेलाओं व स्थलों को भी सहेजना उनकी प्राथमिकता रही है. डीएफओ श्री कुमार ने कहा कि टुसू मेला का अपना एक विशेष महत्व है. इसके संरक्षण और संवद्र्धन के लिए सभी को निरंतर सजग रहने की जरूरत है. कार्यक्रम का संचालन आजसू प्रखंड अध्यक्ष महेंद्रनाथ महतो तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षाविद उमेश कुमार जायसवाल ने किया. मौके पर विधायक की धर्मपत्नी कौशल्या देवी, कमेटी के अध्यक्ष प्रशांत कुमार महतो, मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार महतो, उमेश कुमार मुंडा, गोविंद मुंडा, रूपेश कुमार महतो, राजेंद्र महतो, राकेश कुमार महतो, रमेश मुर्मू, डॉ जीतलाल महतो, पंकज कुमार जायसवाल, हीरालाल महतो, अजित महतो, संजय महतो, सुनील कुमार महतो, मुकेश महतो, जितेंद्र महतो, रूपेश कुमार, समीर कुमार, रेफरी सूजन लोहार, लाइनमैन विशाल गंझू व रामनाथ गंझू आदि मौजूद थे.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment