(कसमार)झारखण्ड राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षा क़ी लचर व्यवस्था
- 07-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
कसमार 7 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो झारखण्ड राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षा क़ी लचर व्यवस्था है सरकारी उदासीनता क़े चलते सारा नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है जब से सर्व शिक्षा क़ी शुरुआत हुए है तब से अब तक शिक्षा कि लचर व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चूका पढ़ाने क़े वजाय शिक्षक सरकारी काम में रहते है कक्षा से सातवीं तक बच्चे बिना परीक्षा दिए पास हो जाते मूल्यांकन के नाम पर खानापूर्ति के शिवाय कुछ नहीं होता , आज क़े सातवीं कक्षा क़े बच्चे सही रूप से लिख नहीं पाते है शिक्षा पर ध्यान नहीं बल्कि भोजन क़े चलते बिगाड़ा है दूसरी और शिक्षक को कामों में लगा देने से शिक्षा का स्तर बिगड़ चूका है शिक्षक पहले पढ़ाई पर ध्यान देते थे सरकारी दबाव के चलते शिक्षक के प्रति ध्यान नहीं दे कर विभिन्न कामों में व्यस्त रहते है शिक्षक शिक्षक के काम पढ़ाने के बजाय ड्रेस वितरण बैग वितरण छात्रावृत्ति हो ऑनलाइन करना जांच करना पल्स पोलियो पशु गणना राशन कार्ड बनवाना वोटर कार्ड बनवाना बीएलओ काम करना मैपिंग जाती प्रमाण पत्र बनाना जन्म प्रमाण पत्र बनाना साइकिल वितरण करवाना उन्हें सूचित करवाना बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करना शिक्षकों के काम रहा है ऐसे में शिक्षा के प्रति विद्यालयों में कैसे रहेगा शिक्षकों का ध्यान बच्चों के प्रति सोचनीय विषय है सरकार को चाहिए बेहतर शिक्षा सरकारी विद्यालयों में सही मिले इसके लिए सभी शिक्षकों को कार्य मुक्त से दुरी होना चाहिए और बच्चों के प्रति शिक्षकों का ध्यान विशेष रूप से होनी चाहिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...