(कसमार)भगवान श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को यादगार बनाने किया पौधरोपण
- 22-Jan-24 12:00 AM
- 0
- 0
कसमार 22 जनवरी (आरएनएस)। स्वास्थ एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थानÓ द्वारा संचालित वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को यादगार बनाते हुए बोकारो के कुंज बिहार स्थित श्री सोमनाथ मंदिर परिसर सहित कई देवालयों में दिव्य वृक्ष रुद्राक्ष के पौधों का रोपण किया गया । इस दिव्य वृक्ष रुद्राक्ष की मान्यता भगवान शिव के रूप में है और इसका रोपण बहुत ही शुभ माना गया है तथा यह बहुत पुण्यदाई है । इस वृक्ष के दर्शन मात्र से ही अनेकों पाप मिट जाते हैं । इसकी हवा मात्र से आस पास का वातावरण अत्यंत पवित्र एवं शुद्ध रहता है । संस्थान द्वारा बोकारो सहित झारखंड के मंदिरों में दिव्य रुद्राक्ष के रोपण का अभियान चलाया गया । इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु बोकारो में लक्ष्मण शर्मा जो संस्थान के नशा मुक्ति अभियान के संयोजक हैं के नेतृत्व में कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया जिसमें नंद किशोर तिवारी, शांति देवी, सुरेंद्र कुमार, चन्द्र शेखर, ललिता वर्मा, भी. के. चौहान, काजल कांति गोस्वामी, मनोज कुमार झा, कुमारी शबनम, रचना वर्मा, ताप्ती गोस्वामी, संतोष कुमार, मंजू देवी सहित कई पर्यावरण संरक्षकों ने उपस्थित रहकर इस अभियान को सफल बनाया ।
Related Articles
Comments
- No Comments...