(कसमार)सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मायापुर हुआ बाल विवाह मुक्त गांव घोषित

  • 11-Dec-23 12:00 AM

-अकेले मधुकरपुर में 900 लाभुकों ने मांगा सरकार से अबुआ आवासकसमार 11 दिसंबर (आरएनएस)। कसमार प्रखंड के मधुकरपुर पंचायत में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में सोमवार को मायापुर गांव को बाल विवाह मुक्त गांव घोषित कर दिया गया। इस दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों व स्थानीय पदाधिकारियों ने संकल्प लेते हुए कहा कि संस्था की पहल और गांव के ग्रामीणों ने ऐसी पहल कर एक मिसाल पेश करने का काम किया गया है। ग्रामीणों ने स्वयं आगे आकर बाल विवाह जैसी कुप्रथा को खत्म कर का निर्णय लेते हुए इस अभिशाप को मिटाने का काम किया है। इस दौरान आपके द्वार कार्यक्रम में अकेले मधुकरपुर के लाभुकों ने सरकार से 900 अबुआ आवास योजना की मांग करते हुए अपना रजिस्ट्रेशन कराया। कार्यक्रम में पहुंचे गोमिया विधायक डा लंबोदर महतो ने सभी स्टालों का निरीक्षण करते हुए जेएसएलपीएस के सामुदायिक निवेश कोष से स्वयं सहायता समूहों के बीच पच्चास लाख की परिसंपत्ति का वितरण किया। मौके पर विधायक डा लंबोदर ने कहा कि लोग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढऩे का काम करें। अगर योजनाओं में कोई भी बिचौलिए पैसे की मांग करें तो लाभुक इसकी जानकारी दे, वैसे लोगों पर कारवाई करने का काम करेंगे। इस दौरान उज्ज्वला योजना के दस लाभूको के बीच गैस सिलेंडर व चूल्हा का वितरण,मनरेगा के 89 जॉब कार्ड का वितरण, आयुष्मान कार्ड के 28 व जन्म प्रमाण पत्र के सात प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। वही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 50, पशुपालन विभाग में 61, विकलांग में चार, कल्याण विभाग के सात व श्रम विभाग के 10 प्रवासी मजदूर का आवेदन प्राप्त किया गया। मौके प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी दे,जिप सदस्य अमरदीप महाराज,उप प्रमुख संजू देवी, मुखिया राजेंद्र महतो,पंसस इंद्रजीत पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment