(कसमार) रणविजय पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
- 16-Jan-24 12:00 AM
- 0
- 0
जिला विज्ञान केंद्र, पुरुलिया में विज्ञान के रहस्यों से हुए अवगतकसमार 16 जनवरी (आरएनएस)। कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित रणविजय रोशन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने पुरुलिया के जिला विज्ञान केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण किया. यहां बच्चे मनोरंजक व आसान तरीके से विज्ञान के विभिन्न रहस्यों व सूत्रों से अवगत हुए. इस दौरान विद्यार्थियों को पुरुलिया के डिस्ट्रिक्ट साइंस ऑफिसर (डीएसओ) ध्रुवज्योति चट्टोपाध्याय ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विज्ञान पढऩे नहीं करने का विषय है. कहा कि अक्सर हम जो कुछ भी पढ़ते हैं, उसमें बहुत कुछ भूल जाते हैं. लेकिन जो देखते हैं, वह हमेशा याद रह जाता है. एक फिल्म देखने के बाद वर्षों तक पूरी कहानी याद रह जाती है, लेकिन कोई बात बार-बार सुनने के बाद भी लोग उसे भूल जाते हैं. डीएसओ ने बताया कि यह एशिया का पहला जिला विज्ञान केंद्र है. बच्चे यहां पढ़ और सुनकर नहीं, बल्कि देखकर विज्ञान को आसानी से और मनोरंजन तरीके से सीख सके, इसी उद्देश्य से इसे बनाया गया है.बच्चों ने साइंस शो में लिया भाग शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बच्चों ने साइंस शो में भी भाग लिया, जहां केंद्र के कर्मी सुमन कर्मकार ने गणित व विज्ञान के अनेक दिलचस्प पहलुओं से बच्चों को अवगत कराया. इधर, बच्चों ने साइंस सेंटर के अनेक यंत्रों को देखकर विज्ञान के विभिन्न तत्वों को सीखने की कोशिश की. इसके अलावा बच्चों को जयपुरगढ़ का किला भी ले जाया गया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य नयन मुखर्जी, शिक्षिका मिठू कुमारी, मनीष जायसवाल, रूपा कुमारी, रिया कुमारी, सरिता कुमारी, रूबी खातून, अब्दुल कादिर जिलानी आदि मौजूद रहे.
Related Articles
Comments
- No Comments...