(कसमार)26 वर्षीय युवक को गोली मारकर की गई हत्या
- 14-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
कसमार 14 जनवरी (आरएनएस)। बोकारो जिला के कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर निवासी 26 वर्षीय पिंटू नायक पिता सकूल नायक, जो हजारीबाग जिला ट्रेजरी में कार्यरत थे, की शनिवार रात अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मारकर हÓत्या कर दी. अपराधियों ने पिंटू के सीने में दो गोलियां मारीं और मौके से फरार हो गए.मृतक के पिता सकूल नायक ने बताया कि पिंटू रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था. रात करीब 11 बजे अचानक दो गोलियों की आवाज सुनाई दी. सकूल नायक तुरंत जागे और पिंटू के कमरे की ओर दौड़े. रास्ते में उन्होंने देखा कि दो अज्ञात व्यक्ति सीढ़ी के जरिए छत की ओर भाग रहे थे.जब वह पिंटू के कमरे में पहुंचे, तो देखा कि वह लहूलुहान हालत में बेड पर पड़ा था. आनन-फानन में परिवार और पड़ोसियों की मदद से पिंटू को रीजनल अस्पताल, जरीडीह अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पिंटू के दो भाई और एक बहन है. बहन की शादी हो चुकी है। एक बड़ा भाई का कम उम्र में ही निधन हो गया था. दूसरा भाई भी बहुत दिन से लापता है. मृतक के वृद्ध माता पिता हैं. भतीजी सीआईएसएफ में नौकरी करती है.घटना की सूचना मिलते ही कसमार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पूछताछ तेज कर दी है.पिंटू की हत्या से परिवार और गांव में शोक का माहौल है. परिजनों ने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और न्याय की मांग की है.पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस इसे जल्द सुलझाने का दावा कर रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...