(कांकेर) विधानसभा आम निर्वाचन-2023 : मतदान केन्द्रों में बनाए गए हम साथ-साथ हैं सेल्फी कार्नर
- 03-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
कांकेर, 03 नवंबर (आरएनएस)। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु सभी मतदान केन्द्रों में हम साथ-साथ हैं, सेल्फी कार्नरÓ बनाया गया है। इसके तहत किसी भी परिवार के सभी मतदाता अगर 07 नवम्बर को एक साथ आकर मतदान करते हैं और सेल्फी कार्नर पर फोटो खींच कर संबंधित विधानसभा के व्हाट्सअप नंबर पर भेजते हैं तो प्रत्येक विधानसभा से लक्की ड्रा निकाल कर प्रथम तीन मतदाताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विधानसभा अंतागढ़ के लिए व्हाट्सअप नंबर 8889902231, विधानसभा भानुप्रतापपुर के लिए 6263421782 और विधानसभा कांकेर के लिए 8602574930 नंबर जारी किया गया है। मतदाता मतदान केन्द्रों में स्थापित सेल्फी कार्नर में अपने परिवार के साथ लिए गए फोटो को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के व्हाट्सअप नंबर में भेज सकते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...