(कुमारधुबी)डॉन बॉस्को स्कूल रामकनाली में पेरेंट्स नाइट का आयोजन
- 24-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
कुमारधुबी 24 दिसंबर (आरएनएस)। रामकनाली स्थित डॉन बॉस्को स्कूल में पेरेंट्स नाइट 2024-25 का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में ईसीएल मुगमा क्षेत्र के जीएम एस.के. चौधरी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विशिष्ट अतिथियों में निरसा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मंजीत सिंह, समाजसेवी एवं निरसा गुरुद्वारा के सचिव सरदार मंजीत सिंह, समाजसेवी सुरजीत भादुरी और राज्यस्तरीय क्रिकेट अंपायर परवेज़ खान शामिल रहे। विद्यालय की प्राचार्य सह प्रबंध निदेशक कुलवीर कौर ने सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर किया। उन्होंने अपने संबोधन में आगामी सत्र के लिए फ्री एडमिशन योग्यता आधारित होने की घोषणा की। साथ ही, छात्रों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप, बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन और इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में भागीदारी की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में छात्रों ने जल संरक्षण, मोबाइल की लत, नारी सशक्तिकरण, हास्य नाटक, और देशभक्ति नृत्य पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि एस.के. चौधरी ने विद्यालय की व्यवस्थाओं और छात्रों की प्रतिभा की सराहना की।फोटो ङ्ख्र0027
Related Articles
Comments
- No Comments...