(कुशीनगर)कुशीनगर में युवाओं को कृषि क्षेत्र से जोडऩे के लिए इंडियन पोटाश लिमिटेड ने शुरू किया इंटर्नशिप प्रशिक्षण

  • 20-Oct-24 12:00 AM

कुशीनगर 20 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में देश के युवाओं को कृषि क्षेत्र से जोडऩे और रोजगार के नये अवसर पैदा करने के लिए इण्डियन पोटाश लिमिटेड चीनी मिल द्वारा अमृत इंटर्नशिप प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसके तहत आईपीएल खड्डा व सिसवा बाजार चीनी मिल के अन्तर्गत जुड़े किसानों को जागरूक करने और उन्नतशील खेती करने के लिए युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। इसके तहत दोनों मिलों से जुड़े 50 - 50 चिन्हित युवा 3 माह के लिए अपने आस-पास के क्षेत्रों में कृषि कार्य से जुड़े किसानों की जानकारी जुटाएंगे और प्रशिक्षण के दौरान कृषि क्षेत्र का अनुभव जुटाएंगे। 3 माह के प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक प्रशिक्षुओं को हर माह 6000 रुपये मासिक भत्ता प्रदान किया जाएगा। उनको कार्यक्रम के बारे में प्रशिक्षण देने क लिए एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आईपीएल चीकुर्सी पर मिल खड्डा द्वारा आयोजित किया गया। फाउंडेशन के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. राजीव रंजन (रिटायर्ड आईएएस), डॉ. यूएस तेवतिया (मुख्य प्रबंधक, कृषि साइंस, आईपीएल मुख्यालय, एपी सिंह डिप्टी केन कमिश्नर, सहायक चीनी आयुक्त नीलू सिंह, यूनिट हेड खड्डा एनपी सिंह व यूनिट हेड सिसवा आशुतोष अवस्थी, केन हेड खड्डा सुधीर कुमार व केन हेड सिसवा धीरज सिंह, डॉ. आरपी सिंह मेन्टर आईपीएल फाउंडेशन, नितिन राजा इक्रो दिल्ली अभय त्रिपाठी, पंकज सिंह, मुनीर, राइज फाउंडेशन सहित दोनों चीनी मिल से जुड़े कुल 120 प्रशिक्षु मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment