(कुशीनगर) आगामी त्यौहारों में कोई भी नई परम्परा मान्य नहीं होगा:- डीएम
- 03-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
---- आगामी त्योहार नवरात्र विजयादशमी (दशहरा) के दृष्टिगत डीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुआ संपन्न।---- बैठक में सभी लोगों को शांति व सुरक्षा बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी ने दिया आवश्यक निर्देश।---- त्यौहार के मद्देनजर अमन, शांति तथा साफ सफाई, विद्युत आपूर्ति सहित सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए दिए गए निर्देश।---- अफवाहों पर ध्यान न दें:- पुलिस अधीक्षक।कुशीनगर, 3 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में आगामी त्यौहार नवरात्री विजयादशमी दशहरा के मद्देनजर एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक रीतेश कुमार सिंह की उपस्थिति में समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरुओं व जनपद के प्रतिष्ठित संभ्रांत नागरिकों के साथ संपन्न हुई।बैठक में आगामी त्यौहार नवरात्र विजय दशमी (दशहरा) के मौके पर प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर साफ सफाई, उचित प्रकाश की व्यवस्था, कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। उपरोक्त त्योहार के दृष्टिगत सर्वप्रथम आए हुए जन सामान्य से विसर्जन स्थलों, पंडाल स्थापना के समय आने वाली समस्या, विवादित स्थानों तथा संवेदनशील स्थानों पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे जानकारी ली गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकायों को नगरीय क्षेत्रों में तथा डीपीआरओ को ग्रामीण क्षेत्रों मे साफ सफाई कराने एवं अधि0 अभि0 विद्युत को ढीले तथा जर्जर तारों को ठीक कराने एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर किसी प्रकार की नई परम्परा की शुरुआत नही की जाएगी। उन्होंने पंडाल निर्माताओं से कहा कि विवादित स्थलों पर पंडाल न लगाए। हाई टेंशन तारों, विद्युत पोलो के आसपास पंडाल कतई न लगाए। इससे आम लोगो को बिजली का घात लग सकता है। इसलिए ऐसे स्थानों से बचे और दूर पंडाल लगाए। जो शासन द्वार निर्गत गाइडलाइंस है। उनका शतप्रतिशत पालन करते हुए नवरात्र में पंडाल का निर्माण करे और विसर्जन तक अनुपालन करे। आयोजक भी सफाई में मदद करें। गाइडलाइंस का पालन न करने वालो और शांति व्यवस्था व सौहाद्र्रता बिगाडऩे वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। आवश्यतानुसार रेत की बोरी के माध्यम से घाटों का निर्माण किया जाए। उचित रूप से बैरिकेडिंग करा दिया जाए। गोताखोरों की व्यवस्था किया जाए। एसडीआरएफ की टीम भी चिन्हित स्थलों पर रहे। ज्यादा गहरा पानी अगर है तो बांस से घेर दिया जाए। आवागमन के रास्ते पर प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाय। उन्होंने आयोजनकर्ताओं से कहा कि पंडाल सुरक्षात्मक रूप से सुदृढ़ रहे और फायर कंट्रोल की उचित व्यवस्था किया जाए तथा रात्रि 10 बजे के बाद कहीं भी डीजे/साउंड नही बजेंगे। वृद्ध महिलाओं और पुरुषों की स्वास्थ्य की देखभाल करना भी हमारी जिम्मेदारी है। यह सभी से अपेक्षा रहेगा कि आपसी सामंजस्य और सौहाद्र्रता से सम्पूर्ण त्यौहार को मिलजुल कर मनाएंगे। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि सभी अधिकारी रूट चार्ट का भ्रमण कर निरीक्षण कर लें। इस अवसर पर सोशल मीडिया द्वारा अफवाहों पर ध्यान न दिए जाने की बात कही गई तथा पंडाल बनाने से लेकर विसर्जन तक शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देश दिए गए। आवश्यता नुसार सभी स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। पंडाल आयोजन कर्ता समिति के सदस्यों का नाम सहित मोबाइल नंबर थाने में सूची उपलब्ध करा दें। आयोजनकर्ता समिति के पंडाल के पास हमेशा मौजूद रहे। भ्रामक व गलत खबर अगर कोई प्रसारित कर रहा है तो उसकी सूचना थाने में दे सकते है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय एवं तत्पर रहेगी। माहौल खराब करने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सभी पंडालों के आसपास पुलिस की व्यवस्था चॉक चौबंद रहेगी। लोगों से अपेक्षा रहेगा कि संपूर्ण त्योहार को शांतिपूर्वक, सकुशल संपन्न कराने में प्रशासन की सहायता करें। अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र ने उपस्थित अधिकारियों को नगर निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई, चूना छिड़काव की व्यवस्था को सुनिश्चित किए जाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में अश्लील गाने नही बजाए जायेंगे। उन्होंने उपस्थित लोगो तथा जनपद वासियों से इस पावन पर्व पर जनसहयोग की अपेक्षा की। नवरात्र दशहरा के दृष्टिगत सभी अधिकारियो एवं मजिस्ट्रेटों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व लगन के साथ किए जाने के निर्देश दिए गए। एडीएम ने पीस कमेटी में आए लोगो से नवरात्र के त्योहार को शांति, व आपसी सौहार्द से मनाने, अफवाहों पर ध्यान न देने, प्रशासन की ओर जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक रीतेश कुमार सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी के साथ उप जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) व समस्त अधि0 अधिकारी नगर निकाय, क्षेत्राधिकारी कसया, तमकुही, खड्डा, अधि0 अभियंता विद्युत, सभी संबंधित अधिकारी तथा पंडाल निर्माता अध्यक्ष, विभिन्न संप्रदायों के धर्मगुरु, जनपद के प्रतिष्ठित संभ्रांत नागरिक एव संबंधित जन सामान्य मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...