(कुशीनगर) पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में दो ट्रक मोरंग बालू किया गया सीज, माफियाओं में हड़कंप

  • 27-Oct-23 12:00 AM

कुशीनगर, 27 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद के तरयासुजान पुलिस व जिला खनन अधिकारी की संयुक्त कार्यवाही में खनिज बालू लदे 02 अदद ट्रक को पकड़ कर सीज कर दिया है।पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध खनन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 27 अक्टूबर दिन शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान मय टीम व जिला खनन अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा चेंकिग के दौरान कुल 02 अदद ट्रक जिसमें बालू लदा था। जिसका खनन सें संबंधित वैध प्रपत्र नही थे को सीज कर दिया।चालान किये गये वाहनों मे ट्रक संख्या क्क 53 स्नञ्ज 4917, वाहन ट्रक संख्या क्क 53 श्वञ्ज 9595 शामिल हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा, जिला खनन अधिकारी अभिषेक सिंह शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment