(कुशीनगर) बीईओ ने अमान्य विद्यालय को कराया बंद
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
कुशीनगर, 1 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद के तमकुही खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने सरस्वती पब्लिक स्कूल पडऱी विशुन दयाल की जांच की। जांच के दौरान मान्यता सम्बंधी कोई अभिलेख नहीं मिलने पर यहां के बच्चों को नजदीक के विद्यालय में नामांकन कराने के निर्देश दिया। साथ ही विद्यालय के संचालन पर रोक लगायी गयी।जानकारी के अनुसार बीईओ तमकुही सुधीर कुमार ने मंगलवार को सरस्वती पब्लिक स्कूल पडऱी विशुन दयाल की जांच की। पूर्व में विभाग की ओर से नोटिस दिये जाने के बावजूद विद्यालय का संचालन किया जा रहा था। नर्सरी से कक्षा 8 तक संचालित इस विद्यालय में लगभग 300 बच्चे पढ़ रहे थे। अप्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा शिक्षण कार्य किया जा रहा था। विद्यालय के पास 2 स्कूल वाहन थे। नाला पार करके छात्रों को विद्यालय जाना पड़ता है। खंड शिक्षा अधिकारी तमकुही सुधीर कुमार ने कहा कि विद्यालय बंद कराने का नोटिस निर्गत किया गया है। उच्चाधिकारियों के अनुमति के बगैर इस विद्यालय का संचालन पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...