(केरेडारी)मंगलवार शाम की सड़क दुर्घटना मे युवक की मौत

  • 20-Nov-24 12:00 AM

केरेडारी 20 नवंबर (आरएनएस)। केरेडारी टंडवा मुख्य सड़क पर मसुरिया नदी के समीप मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई7 मृतक की पहचान पेटो पंचायत के पुरनि पेटो गाँव निवासी 35 वर्षीय युवक प्रमोद रजक पिता गुडन रजक के रूप में हुई है7 मृतक अपने पीछे माता पिता व पत्नी सहित दो बेटियों को छोड़ गया व घर का एकलौता कमाने वाला व्यक्ति था7 इसके परिजनों ने बताया की युवक टंडवा स्थित एनटीपीसी में काम कर के बाइक से वापस लौट रहा था इसी दरम्यान मसुरिया नदी के समीप आम्रपाली परियोजना से कोयले की ढुलाई में लगे अनियंत्रित हाइवा सीजी 13 ए एस 0487 ने इसे अपने चपेट में ले लिए जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया7 स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इसे केरेडारी सीएचसी में ले गए जहाँ चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया7 मृतक के परिजनों ने शव के साथ मंगलवार की शाम 7 बजे से ही फोर लेन बाय पास स्थित तिन मुहान चौक जाम कर दिया जो समाचार लिखे जाने तक भी जारी है7 परिजन के साथ स्थानीय ग्रामीण भी 50 लाख रूपये मुवाबजा,मृतक की पत्नी को स्थाई नोकरी,मृतक की दोनों बेटियों की परवरिस तथा क्षतिग्रस्त बाइक का मुवावजा की मांग को लेकर अड़े हुए हैं7 केरेडारी सीओ रामरतन बर्णवाल,थाना प्रभारी अजित कुमार,पूर्व विधायक निर्मला देवी घटनास्थल पर पहुंचे व परिजनों को समझाया बुझाया तथा ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों से बात भी किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक मामला नहीं सुलझा है7लगातार हो रही मौतों से ग्रामीणों में आक्रोशकेरेडारी- टंडवा मुख्य सड़क पर एनटीपीसी की सीबी व केरेडारी कोल परियोजना से रोजाना सैकड़ों हाइवा कोयला ढुलाई होता है7 वाहन चालक अनियंत्रित तरीके से गाडी चलाते हैं जिससे आये दिन सड़क दुर्घटना में निर्दोष ग्रामीणों की मौत हो रही है7 इन दुर्घटनाओं से तंग आकर अब ग्रामीणों का आक्रोश कोल कंपनियों के खिलाफ फुट रहा है7 ग्रामीणों का कहना है की कोल कम्पनियाँ क्षेत्र का कोयला निकाल कर मालामाल हो रही हैं लेकिन कोयले की ट्रांसपोर्टिंग के लिए अपनी सड़क तक नहीं बना पाई है जिसके कारण पब्लिक सड़क से ढुलाई की वजह से लोगों की मौतें हो रही है7 कम्पनिया सीएसआर मद से विकास की बात तो करती है लेकिन सड़क में न तो डिवाइडर है न ही लाइट की व्यवस्था है और न ही पानी का छिड़काव होता है और न हिं सुरक्षा गार्ड की तैनाती गई गई है7 और इसी का खामियाजा निर्दोष ग्रामीण अपनी जान देकर चूका रहे हैं7डेंजर जोन बना फोर लेन तिन मुहान चौककेरेडारी-टंडवा मुख्य सड़क पर मसुरिया नदी से ठीक पहले फोर लेन बाय पास तिन मुहान चौक अब डेंजर जोन में तब्दील हो चूका है7 उधर टंडवा प्रखण्ड के आम्रपाली परियोजना व इधर केरेडारी व चट्टी बरियातू परियोजना से रोजाना हजारों हाइवा अनियंत्रित व तेज गति से जब एक साथ इस चौक पर क्रॉस करते हैं तो स्थिति भयावह हो जाती है7 पैदल व बाइक सवार लोगों पर तो मानो शामत ही आन पड़ती है7




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment