(कोडरमा)अबुआ आवास योजना के लाभुकों का सत्यापन कार्य को पूर्ण करने को लेकर जिले में महा सत्यापन कार्य अभियान चलाया गया
- 27-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोडरमा 27 दिसंबर (आरएनएस)। जिला अंतगर्त उप विकास आयुक्त ऋतुराज द्वारा अबुआ आवास योजना के लाभुकों का विभागीय निर्धारित तिथि तक सत्यापन कार्य को पूर्ण करने को लेकर बुधवार को जिले भर में महा सत्यापन कार्य अभियान चलाया गया हैं, जिसमे सभी पंचायत के सत्यापन दल द्वारा सत्यापन का कार्य किया जा रहा हैं। जिसमे जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारियों द्वारा लगातार अनुश्रवण किया जा रहा हैं । साथ ही उप विकास आयुक्त के साथ सभी क्षेत्रों में औचक निरीक्षण भी किया जा रहा हैं। सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम अंतगर्त अबुआ आवास योजना का लाभ हेतु कुल 45072 आवेदन पोर्टल पर इंट्री किया गया हैं। जिसे सत्यापन हेतु प्रखंड व पंचायत स्तर पर टीम का गठन कराया गया हैं, अब तक 24453 आवेदन का सत्यापन किया जा चुका हैं, शेष सत्यापन का कार्य दिनांक 31.12.2023 तक कर लिया जाना हैं। उसके बाद ग्राम सभा आयोजित कराते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप योग्य लाभुकों को स्वीकृति की कार्रवाई प्रारंभ कराया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...