(कोडरमा)आंगनवाड़ी केन्द्र में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, बच्चों का अन्नप्रासन तथा ग्रामीणों के साथ पोषण एवं स्वास्थ्य पर हुई चर्चा

  • 04-Oct-23 12:00 AM

कोडरमा 4 अक्टूबर (आरएनएस)। भारत सरकार के प्राप्त मार्गदर्शन के आलोक में बुधवार को प्रखण्ड जयनगर एवं मरकच्चों में संकल्प सप्ताह का आयोजन पंचायत एवं आंगनबाडी केन्द्र स्तर पर किया गया। इस संकल्प सप्ताह के अन्तर्गत पंचायत एवं आंगनबाडी केन्द्र स्तर पर 0-05 वर्ष तक के बच्चों का वजन लिया गया इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, बच्चों का अन्नप्राशन तथा ग्रामीणों के साथ पोषण एवं स्वास्थ्य पर चर्चा की गई। इस आयोजन में जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। इस संकल्प सप्ताह का मुख्य उद्देश्य बच्चों में व्याप्त कुपोषण को दुर करना एवं आमजनों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है। इसी क्रम जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा द्वारा मरकच्चो के आंगनबाडी केन्द्र जामु-1 एवं कोसडीहरा का भ्रमण किया गया एवं उनके द्वारा गर्भवती का गोदभराई एवं बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment