(कोडरमा)आगामी दीपावली व छठ पूजा को लेकर राजद नेता सुभाष यादव का जन आशीर्वाद सम्मान सामारोह के तहत गांव-गांव साड़ी एवं लुंगी का वितरण जारी*

  • 04-Nov-23 12:00 AM

*कार्यक्रम स्थल के नजदीक सरकारी विद्यालय कि शिक्षिका भी विद्यालय छोड़ साड़ी लेने पहुंची, बीईओ ने कहा नियमानुसार होगी कार्यवाई* कोडरमा ,04 नवंबर (आरएनएस)। मरकच्चो प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत देवीपुर खेशमी, लालूडीह व मुरकमनाई पँचायत समेत ग्राम पंचायत पूरनानगर के गांव मंझलानगर व अन्य कई गांवों का शनिवार को भृमण कर महिला पुरुषों के बीच राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव ने राजद प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख विजय कुमार सिंह, प्रखंड युवा अध्यक्ष उदय यादव, डॉक्टर जावेद अख्तर, डॉं शरफराज नवाज खान, सहित नेता कार्यकर्ताओं के साथ जन आशीर्वाद सम्मान सामारोह के तहत आम लोगो के बीच आगामी छठ पूजा को देखते हुए सैकड़ो महिला व पुरुषों के बीच साड़ी एवं लुंगी का वितरण किए। वहीं इस दौरान राजद नेता सुभाष यादव का गाजे बाजे व फूलमाला और बुके देकर भब्य स्वागत किया गया। वहीँ मौजूद ग्रामीण महिला पुरुष और बच्चों ने लालू यादव जिंदाबाद, राबड़ी देवी जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद, सुभाष यादव जिंदाबाद नारेबाजी कर खुशी का इजहार किया इस मौके पर राजद नेता सुभाष यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की मैं आगामी छठ पूजा को लेकर अंगवस्त्र वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त करने का प्रयास कर रहा हूं, और हमें क्षेत्र के मालिक जनता का हमेशा आशीर्वाद चाहिए, और जब कभी भी हमारी जरूरत महसूस होगी मैं हमेशा जनता के सामने नजर आऊंगा। कार्यक्रमो के पूर्व प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिचरिया देवी मंदिर प्रांगण के खेल मैदान में रॉयल क्लब बिचरिया द्वारा कराया जा रहा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच में राजद नेता सुभाष यादव ने पहुंचकर उपस्थित खेलाडियों और ग्रामीणों को खेल के प्रति उत्साहित किया और फिता काटकर खेल का शुभारंभ किया जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पर मौजूद महिला पुरुषों के बीच साड़ी और लुंगी का वितरण किया गया। *सरकारी विद्यालय कि शिक्षिका भी विद्यालय छोड़ साड़ी लेने पहुंची* कार्यक्रम स्थल के नजदीक उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बिचरिया की महिला शिक्षिका मीरा बर्णवाल के द्वारा भी स्कूल के समय स्कूल छोड़ ऊक्त राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होकर साड़ी वितरण के दौरान साड़ी लेने का कार्य किया गया, इस मामले पर शिक्षिका मीरा बर्णवाल ने बताया कि आसपास कि महिला उक्त कार्यक्रम में जा रही थी तो, मैं भी चली गई और मैंने भी साड़ी लिया, आगे बताया लेकिन मैंने वह साड़ी अन्य किसी बुजुर्ग महिला को दे दी, वही इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मरकच्चो के द्वारा कहा गया कि मामले की छानबीन का नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अब आगे देखना यह है, क्या शिक्षा विभाग विद्यालय के ऐसी शिक्षिका को स्कूल आवर में राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने की छूट देती है या ऐसी परिस्थिति में कोई कार्रवाई भी करती है।मौके पर पूर्व मुखिया सह राजद नेता मनिन्दर राम, नारायण दास, विजय यादव, संजय राम, बालेस्वर राम समेत दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment