(कोडरमा)उपायुक्त मेघा भारद्वाज के आदेश के आलोक में बिरहोर परिवारों के लिए आवास हेतु सर्वे कराया गया
- 22-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोडरमा 22 दिसंबर (आरएनएस)। उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा दिनांक 21.12.2023 को झुमरी तिलैया नगर परिषद् अंतर्गत झरनाकुंड बिरहोर टोला का भ्रमण किया था, जहां उनके द्वारा बिरहोर परिवारों के बीच कंबल व धोती साड़ी का वितरण किया गया था और बच्चों के बीच स्वेटर बांटा गया। उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने अपने भ्रमण के क्रम में बच्चों का बाल काटने, आधार कैंप व हेल्थ कैंप लगाने का निर्देश दिया गया था। उपायुक्त श्रीमती भारद्वाज के आदेश के आलोक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में वहां के बच्चों का बाल कटवाया गया। टोला में आधार कैंप लगाकर वहां के छुटे हुए बिरहोर परिवारों का आधार कार्ड बनाया गया। इसके साथ-साथ सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में हेल्थ कैंप लगाया गया। हेल्थ कैंप के माध्यम से सभी बिरहोर का स्वास्थ जांच किया गया और उनके स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। जिन लोगों को स्वास्थ से संबंधित परेशानी थी, उन्हें मेडिसिन दिया गया। उपायुक्त महोदया के निदेश के आलोक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में जन मन योजना के तहत आवास देने हेतु सर्वे किया गया। साथ ही उनको आश्वश्त किया गया कि जिन परिवार के पास आवास नही है उनको जल्द ही आवास दिलाने के लिए अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी और अगर कोई लाभ से छूटे हुए हों तो उनको भी सरकार के हर सुविधाओं से आच्छादित की जाएगी। वहीं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में पूरे बिरहोर टोला की साफ-सफाई की गई और 15वें वित आयोग योजना से वहां पर जलमीनार बनाने के प्रस्ताव पर कार्य शुरू किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...