(कोडरमा)कोडरमा पुलिस ने कूरियर कार्यालय में लूट की घटना का उद्वेदन किया दो अभियुक्त गिरफ्तार भेजे गए जेल भेजा. 6100 रुपये नगद व अन्य सामान बरामद

  • 12-Dec-23 12:00 AM

कोडरमा 12 दिसंबर (आरएनएस)। कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत देवी मंडप रोड स्थित ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कार्यालय में लूट की घटना को मंगलवार कोडरमा पुलिस ने उद्वेदन कर लिया है, उक्त कांड में सामिल 8 अभियुक्तों में से दो की गिरफ्तारी कोडरमा पुलिस के द्वारा की गई है, एवं मंगलवार को दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा गया है, वही बाकी बचे 6 अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। आपको बता दे 6 दिसंबर बुधवार दोपहर करीब 1:00 बजे देवी रोड स्थित ईकॉम एक्सप्रेस कुरियर कार्यालय में लूट की घटना को अज्ञात अपराधियों के गिरोह द्वारा हथियार का भय दिखाकर अंजाम दिया गया था। इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए इसके त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के द्वारा, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक दिवाकर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीन का गठन किया गया। टीम द्वारा आसूचना संकलन करते हुए कांड का उद्धेवन एवं कांड में सामिल दो अपराधकर्मियों, बासुदेव कुमार साव ग्राम- कन्द्रापडीह, जयनगर से एवं गिरिडीह जिले के कमलेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल, दो मोबाईल, ईकॉम एक्सप्रेस कुरियर के कार्यालय से लूट के दौरान ले जाया गया 01 सीपीयू एवं 6100 रु नगद राशि को बरामद किया गया। इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। इस गिरोह के अपराधियों द्वारा पूर्व में भी राज्य के कई जिलों में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है, एवं इनके विरुद्ध लूट एवं डकैती के कई मामले भी दर्ज है। इस सन्दर्भ में ईकॉम एक्सप्रेस के सुपरवाइजर राकेश कुमार, पिता- हरेकृष्ण पाण्डेय के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर कांड दर्ज कर तिलैया थाना कांड संख्या- 284/23, दिनांक-06.12.2023 के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी दल में तिलैया थाना थाना प्रभारी विनोद कुमार, कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम, एसआई ऋषिकेश सिन्हा, एसआई कुन्दन कुमार, कोडरमा थाना व तिलैया थानाके पैंथर के जवान एवं सशस्त्र बल एवं क्यूआरटी कि टीम सामिल थी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment