(कोडरमा)कोडरमा पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के फर्जी कर्मचारी और पदाधिकारी बन ठगी करने वाले 9 लोगों को किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल
- 09-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोडरमा 9 अक्टूबर (आरएनएस)। तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँधी हाई स्कूल रोड में किराए के मकान पर रहे है ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा कोडरमा पुलिस ने की है। उक्त पुरे मामले पर पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी हाई स्कूल रोड में कुछ लोग बजाज फाइनेंस एवं धनी फाइनेंस का फर्जी कर्मचारी और पदाधिकारी बनकर आपराधिक षड्यंत्र के तहत जाली कागजात तैयार कर लोन स्वीकृत कराने का झांसा देकर प्रोसेसिंग फीस लेकर रुपए की ठगी कर रहे हैं एवं ठगी की राशि निकासी के लिए तिलैया आने वाले हैं। सूचना के बाद एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। जहाँ रविवार को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया तिलैया के एटीएम में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ एवं उनके निशानदेही पर तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड से गिरोह के 6 अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से भारी मात्रा में मोबाइल, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, चेक बुक, पासबुक एवं ठगी किए गए व्यक्तियों के नाम और मोबाइल नंबर से संबंधित कॉपी भी बरामद किया गया है।गिरफ्तार लोगों में सिवान, बिहार निवासी 19 वर्षीय रामबाबू यादव पिता स्व शिवदयाल यादव, नालंदा बिहार निवासी 30 वर्षीय मंजीत कुमार शर्मा पिता जगदीश ठाकुर, 19 वर्षीय भूषण कुमार पिता राजेंद्र यादव, 24 वर्षीय मो फारुख पिता नौशाद, गया बिहार निवासी 23 वर्षीय उदेश कुमार पिता राम जन्म साव, नवादा बिहार निवासी 23 वर्षीय संतोष कुमार यादव पिता बालेश्वर यादव, उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल निवासी 26 वर्षीय तारकेश्वर कुमार पिता चिंता महतो, 30 वर्षीय सूर्यकांत शर्मा पिता उपेंद्र शर्मा, हीरापुर बर्धवान पश्चिम बंगाल निवासी 21 वर्षीय सन्नी रजक उर्फ आदित्य रजक पिता टुनटुन रजक शामिल हैं।इन लोगों के पास से 27 मोबाइल फोन, 12 एटीएम कार्ड, 6 सिम कार्ड, 35 हजार 625 रुपए नगद, 19 पीस कॉपी, चार आधार कार्ड, दो वोटर कार्ड, दो पैन कार्ड, एक पासबुक, एक चेक बुक, एक आईडी कार्ड बरामद किया गया है।छापेमारी दल में तिलैया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक आनंद मोहन कुमार, अनुसंधानकर्ता सुमित साव, पैंथर आरक्षी, तिलैया थाना के सशस्त्र बल और तकनीकी शाखा के टीम शामिल थे, वहीं प्रेस वार्ता में तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार, पुलिस निरीक्षक रामनारायण ठाकुर भी मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...