(कोडरमा)चंदवारा व नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में चला वाहन चेकिंग अभियान

  • 14-Oct-23 12:00 AM

बिना चालान व ग़लत चालान के साथ खनिज परिवहन करते 04 हाईवा जप्त, प्राथमिकी दर्जबिना चालान व ग़लत चालान के साथ खनिज परिवहन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई:एसडीएम संदीप कुमार मीनाकोडरमा ,14 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले में बिना चालान के खनिज परिवहन, अवधि समाप्त परिवहन चालान, गलत चालान, बिना लाईसेंस और ओवरलोड वाहनों की चलाने की बात सामने आती रहती है । साथ ही यह भी बातें सामने आई कि तेज गति व ओवरलोड वाहन चलाने से अधिक दुघर्टनाएं होने की संभावना रहती है। उक्त से निपटने के लिए जिला खनन टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती है। इसी कड़ी में शुक्रवार की देर रात्रि को जिला खनन टास्क फोर्स के सदस्य व अनुमण्डल पदाधिकारी संदीप कुमार मीना के नेतृत्व में चंदवारा व नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत खनिज लदे वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान 4 हाईवा को जप्त किया गया। चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत खनिज लदे वाहनों का सघन चेकिंग अभियान के दौरान 1 वाहन को पकड़ा गया, जिसमें बोल्डर लदा हुआ पाया गया और नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत खनिज लदे वाहनों की जांच के दौरान 03 वाहनों को पकड़ा गया, जिसमें गिट्टी लदा हुआ था। जिम्स पोर्टलपर जाँच करने पर भी उक्त सभी वाहनों में लदे खनिज का कोई परिवहन चालान प्रदर्शित नहीं हुआ। वाहनों में लदे खनिज के बावत किसी प्रकार का कागजात यथा परिवहन चालान नहीं पाये जाने पर जिला खनन टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा सभी वाहनों को जप्त करते हुए पुलिस बल की सहायता से संबंधित थाना में सुरक्षार्थ रखा गया है। साथ ही एक वाहन में गिट्टी लदा था लेकिन चालान क्वार्टजाइट का था। जिला खनन पदाधिकारी द्वारा सभी वाहनों के चालक एवं मालिक के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जप्त वाहन / खनिज को राज्यसात की कार्रवाई की गयी। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि बिना चालान व ग़लत चालान के खनिज परिवहन करने वालों के खिलाफ जांच अभियान जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि बिना चालान व ग़लत चालान को लेकर खनिज परिवहन करने से राज्य सरकार की राजस्व का भी नुकसान होता है। इसलिए बिना चालान व ग़लत चालान को लेकर खनिज परिवहन न करें, ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर विधि सम्मत सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर जिला खनन पदाधिकारी दारोगा राय और पुलिस बल के जवान मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment