(कोडरमा)चंद्रवंशी विकास मंच की मासिक बैठक संपन्न,समाज के अंदर शैक्षणिक, आर्थिक व राजनीतिक समझ को विकसित करने हेतु वार्ड स्तर पर होगी बैठक

  • 11-Dec-23 12:00 AM

कोडरमा 11 दिसंबर (आरएनएस)। चंद्रवंशी विकास मंच कोडरमा कमिटी की मासिक बैठक 10 दिसंबर दिन रविवार को ठीक संध्या 6 बजे शाम से महावीर मोहल्ला निवासी सामाजिक कार्यकर्ता माननीय सुरेन्द्र भारती के आवास पर मंच अध्यक्ष एवं अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के उत्तरी छोटा नागपुर के प्रमंडलीय प्रभारी चंद्रवंशी दीपक नवीन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। प्रमंडल प्रभारी ने समस्त जिले वासियों को जिला कमेटी के निर्माण में सहयोग हेतु धन्यवाद दिया ढ्ढ बैठक में मंच सचिव एवं महासभा के जिला उपाध्यक्ष चंद्रवंशी महेश भारती ने विगत कार्यों का रिपोर्ट पेश करते हुए जरासंघ जयंती एवं चंद्रवंशी क्षत्रीय महासभा की जिला स्तरीय बैठक की समीक्षा के साथ ही समाज के अंदर शैक्षणिक, आर्थिक व राजनीतिक समझ को विकसित करने हेतु वार्ड स्तर पर सामाजिक बैठक करने, जनवरी माह में सामाजिक वनभोज करने आदि निर्णय लिया गया। बैठक में चंद्रवंशी क्षत्रीय महासभा की जिला टीम को बधाई देते हुए जिला में बेहतर संगठन के निर्माण में सहयोग के साथ ही शुभकामना दिया गया। बैठक में मंच एवं महासभा के जिला मुख्य संरक्षक माननीय श्री रामेश्वर राम रवानी, बिरेंद्र राम, प्रवीण चंद्रा,मंच के उपाध्यक्ष संतोष चंद्रवंशी, सह सचिव रवि राम, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा, जय प्रकाश राम, प्रो. उमेश राम, उपेन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र भारती, ओम प्रकाश राम,विजय राम, सीता राम भगत जी, दीपक चंद्रवंशी, मनोज राम, अनिल कुमार, मनोज कुमार, दिवाकर राम, अरुण राम, विजय चंद्रवंशी आदि कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment