(कोडरमा)जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी

  • 01-Dec-23 12:00 AM

कोडरमा 1 दिसंबर (आरएनएस)। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने समाहरणालय परिसर से जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुक्रवार से जिले भर में शुरू हो गया है। जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले ग्रामीणों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना एवं उन्हें योजनाओं से लाभांवित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। यह जागरुकता रथ विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण कर राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेगा। साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कार्यक्रम में ज्यादा-से-ज्यादा लाभुक पहुंचे और शिविर में पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री ऋतुराज, उत्पाद अधीक्षक सुजीत व अन्य मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment