(कोडरमा)जाती-आवासीय प्रमाण पत्र को ऑनलाइन से पूर्व जांच सत्यापन कराने के आदेश के विरुद्ध उपायुक्त को सौंपा गया आवेदन
- 01-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोडरमा 1 नवंबर (आरएनएस)। जिले के डोमचांच अंचल अधिकारी के द्वारा जाति, आवासीय, ओबीसी एवं आय सभी तरह के प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन करने से पूर्व राजस्व उपनिरीक्षक एवं अंचल निरीक्षक से जांच सत्यापन को अनिवार्य करने के आदेश के विरुद्ध सर्वदलिया संघर्ष समिति कोडरमा के अध्यक्ष अजय कृष्ण के द्वारा कोडरमा उपायुक्त को आवेदन सौंपा गया है, तथा आदेश पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार के आदेश पर कार्य करवाने की बात कही गई है। आवेदन में कहा गया है कि डोमचांच अंचल के नव पदस्थापित अंचल अधिकारी के द्वारा पत्रांक संख्या 1184 दिनांक 30 अक्टूबर के पत्र के आदेश में कहा गया है कि आम आवासीय,जाति, ओबीसी एवं आय सभी तरह के प्रमाण पत्र ऑनलाईन करने से पूर्व राजस्व उपनिरिक्षक एवं अंचल निरीक्षक से जांच सत्यापन करना अनिवार्य है। जबकि राज्य सरकार का स्पष्ट आदेश है, कि सभी तरह के कार्यों को ऑनलाईन करना अनिवार्य है, वहीं सरकार के गाईड लाईन के विरूद्ध डोमचांच अंचल अधिकारी के द्वारा आदेश निकाला गया है, एवं उक्त आदेश की प्रतिलिपि न तो उपायुक्त और न ही अपरसमाहर्ता कोडरमा को दी गई हैं। आगे कहा गया है की डोमचांच अंचल अधिकारी के आदेश पर पूर्ण रोक लगाते हुए झारखण्ड सरकार के गाईड लाईन के आधार पर कार्यादेश का आदेश दिया जाए।
Related Articles
Comments
- No Comments...