(कोडरमा)ढिबरा के अवैध खनन में लगे जेसीबी मशीन जब्त, तीन लोगों पर मामला दर्ज

  • 12-Oct-23 12:00 AM

कोडरमा 12 अक्टूबर (आरएनएस) डोमचांच वन प्रक्षेत्र अंतर्गत मसनोडीह मेन पहाड़ी से गुरुवार सुबह करीब चार बजे वन विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर ढिबरा उत्खनन में लगे एक जेसीबी को किया जप्त किया है। जिसको लेकर डोमचांच वन क्षेत्र पदाधिकारी ( रेंजर) रविन्द्र कुमार ने बताया कि डीएफओ को गुप्ता सूचना मिली थी मसनोडीह मेन पहाड़ी के वन क्षेत्र में ढिबरा का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। जिसके बाद ढाब थाना और डोमचांच थाना के सहयोग से मसनोडीह मेन पहाड़ी जंगल में छापामारी किया गया। जहाँ से एक जेसीबी को जब्त किया गया। वहीं उन्होंने बताया कि वन अधिनियम के तहत जेसीबी मालिक मसनोडीह मनोहर मेहता पिता कार्तिक मेहता व उत्खनन में शामिल दो अन्य लोगों पर वन वाद दायर किया गया है। छापेमारी दल में डोमचांच रेंजर रविन्द्र कुमार, प्रभारी वनपाल अनिल कुमार साव, पीयूष प्रभाकर, वनरक्षी इस्लाम अंसारी, अभीमन्यु कुमार, संतोष कुमार, पिंटू पंडित, ढाब व डोमचांच थाना पुलिस शामिल थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment