(कोडरमा)दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पीडि़ता के पिता ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा आवेदन, लगाई इंसाफ की गुहार

  • 10-Nov-23 12:00 AM

कोडरमा 10 नवंबर (आरएनएस)। मरकच्चो थाना काण्ड संख्या 94/23 के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर दुष्कर्म पीडि़ता के पिता ने पुलिस अधीक्षक अनूदिप सिंह को आवेदन सौंप कर इंसाफ की गुहार लगाई है।उन्होंने दिए गए अपने आवेदन में बताया है कि मैंने मरकच्चो थाना में अपनी दिव्यांग पुत्री (मुक बधिर) के साथ हुआ दुष्कर्म मामले में मरकच्च थाना काण्ड संख्या 94/23 दिनांक 09/10/2023 को दर्ज कराया था, उक्त मामले में अभियु के परिजन मेरे ऊपर लगातार केश उठाने के लिए दबाव बना रहे है। वही उक्त काण्ड अनुशंधान अधिकारी अनिल टोप्पो अभियुक्त की गिरफ्तार नहीं कर रहे है, और उल्टे मुझे फोन कर के दबाव बना रहें है।उक्त मामले पर मरकच्चो थाना प्रभारी लव कुमार के द्वारा जानकारी दी गई की लगातार अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है, एक-दो दिनों के अंदर अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment