(कोडरमा)नीरा यादव द्वारा आयोजित दही चूड़ा कार्यक्रम सह मिलन समारोह में हजारों लोग शामिल हुए

  • 14-Jan-24 12:00 AM

इस प्रकार के कार्यक्रम होने से आपसी सौहार्द कायम होता है : डॉ नीरा यादवकोडरमा 14 जनवरी (आरएनएस)। रविवार को कोडरमा ध्वजाधारी धाम में 11 बजे से कोडरमा विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री झारखंड सरकार डॉ नीरा यादव द्वारा आयोजित दही चूड़ा कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत नीरा यादव ने आश्रम अवस्थित मन्दिर में पूजा अर्चना कर किया। उसके बाद अपने हाथों से उन्होंने उपस्थित लोगों को दही, चूड़ा, तिलकुट, गुड़ और लजीज सब्जी को परोसते हुए प्रारंभ किया । मौके पर सन्देश देते हुए उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम से आपसी सौहार्द कायम होता है। इसे राजनीति में नहीं लेना चाहिए। भगवान श्री राम सभी का कल्याण करे एवं लोग स्वस्थ वातारण में भाईचारे के साथ जीवन यापन करे। कार्यक्रम के दौरान स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप कोडरमा के द्वारा बहुत ही सुंदर भक्ति मय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसका कार्यक्रम के दौरान साथ में लोगों ने संगीत का लुत्फ उठाया। जिसमे धीरज पांडे, दीपक कुमार, रंधीर मालाकार, नवीन पांड्या, स्वेता सिंह, राजा चौरसिया, काली महिला मंडल के द्वारा सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया तथा सुधीर पांडेय द्वारा मंच का संचालन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोग काफी झूमते नजर आए स्वयं नीरा यादव भी महिलाएं संग झूमी। बीच बीच में जय श्री राम और नीरा यादव जिंदाबाद के नारे लगते देखे गए। कार्यक्रम को दुरुस्त करने के लिए कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम की अहम भूमिका देखी गई। हजारों की संख्या में उमड़े लोगों को संभालने और सफल करने के लिए विधायक के कार्यकर्ता जगह जगह पर दुरुस्त और तैनात देखे गए जिसके कारण किसी प्रकार की भगदड़ और आपाधापी की सूचना नहीं मिली। सभी लोग सही तरीके से दही चूड़ा तिलकुट गुड़ ग्रहण किए। साथ ही विधायक द्वारा सभी को नव वर्ष की शुभकामना के साथ नए कैलेंडर बांटे गए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment