(कोडरमा)मवेशी भरकर लेजा रहे वाहन व मवेशी समेत संलिप्त सात तस्कर गिरफ्तार

  • 17-Nov-23 12:00 AM

कोडरमा 17 नवंबर (आरएनएस)। कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना की पुलिस ने अवैध रुप से पिकअप वैन में मवेशी भरकर लेजा रहे वाहन व मवेशी समेत संलिप्त सात तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले को लेकर मरकच्चो थाना प्रभारी लव कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति मे बताया है की पुलिस अधीक्षक कोडरमा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, कि मरकच्चो थाना क्षेत्र के रास्ते अवैध रूप से गौ तस्करी की जा रही है, इस संदर्भ में थाना प्रभारी लव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन कर रात्रि करीब 12:30 बजे सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें दल के सदस्यों के द्वारा तीन पिकअप वाहनों को रोका गया एवं उनकी जांच करने पर बिना कागजात के परिवहन किए जा रहे गोवंश पाए गए, इसके बाद तीनों पिकअप वाहनों के साथ कुल 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं इन वाहनों में लदे कुल 18 गायों एवं छ: बछडों को भी अग्रिम करवाई व जांच हेतु थाना परिसर में लाया गया। वहीं गौ तस्करी मे शामिल सोनू कुमार 23 वर्ष पिता कमल यादव साकिन मिर्जापुर थाना किंजर जिला अरवल बिहार, टुनटुन यादव 32 वर्ष पिता स्वर्गीय भुनेश्वर यादव साकिन कोठिया थाना किंजर जिला अरवल बिहार, जुमराती कुरैशी 28 वर्ष पिता स्वर्गीय कयूमुद्दीन कुरैशी साकिन बैनोरी थाना मोहनिया जिला भभुआ बिहार, प्रियतम कुमार 21 वर्ष पिता कामता प्रसाद साकिन मरसाना थाना आमेन परसबीघा जिला जहानाबाद बिहार, रोहित कुमार 19 वर्ष पिता बैजनाथ यादव साकिन मरसंढा थाना आमेन परस बीघा जिला जहानाबाद बिहार, शिवकुमार 23 वर्ष पिता राम प्रीत यादव साकिन कुरकुरी थाना किंजर जिला अरवल बिहार, गौतम कुमार 21 वर्ष पिता गोपाल यादव साकिन कुरकुरी थाना किंजर जिला अरवल बिहार को गिरफ्तार कर थाना कांड संख्या 104/23, विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए कोडरमा जेल भेज दिया गया। वहीं सभी मवेशियों को तिलैया गोशाला भेज दिया गया है। विषेश गठित टीम मे शामिल थाना प्रभारी लव कुमार, एसआई अनिल टोप्पो समेत पुलिस जवान शामिल थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment